महिला तस्कर ओडीशा से ट्रेन से गांजा लातीं, जयपुर में सप्लाई कर फ्लाइट से चली जातीं

ओडीशा से गांजा खरीदकर जयपुर में सप्लाई करने वाली महिला तस्कर जयपुर में सप्लाई करने के बाद कई बार फ्लाइट से चली जाती थी ताकि अगर जयपुर का सप्लायर पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाए ताे वाे आसानी से निकल सके। जयपुर के सप्लायराें के पास गांजा लाने वाली महिलाओं के नाम पते भी नहीं थे।


तस्कर महिलाएं जयपुर के सप्लायर काे ही फ्लाइट टिकट बुकिंक के लिए कहती थी। जयपुर के सप्लायराें के नाम आने के बाद पुलिस ने बुधवार काे कई जगह दबिशें दी लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस पूछताछ में दाेनाें महिला तस्कराें ने बताया कि अाेडिशा से कई महिलाएं इसी काम में लगी है जाे राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशाें में भी सप्लाई का काम करती है। दाेनाें महिलाएं पहली बार पुलिस पकड़ में आई है।



एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार देानाें महिला तस्कर ओडीशा के भवानी पटना निवासी राजाेंता देवी तथा कालाहांडी निवासी सलाम बेगम काे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। साथ ही जयपुर के सप्लायर ने विद्याधर नगर जयपुर के आसपास के इलाके में कुछ सप्लायरेां के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश में छापे मारे हैं। जयपुर में पकड़ा गया सप्लायर मुरलीपुरा निवासी सुनील मालावत ने पूछताछ में दाेनाें तस्कर महिला से पांच से छह खेप खरीदने की बात कही है। पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है।