जयपुर के हरमाड़ा में शनिवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कराई लेकिन हत्यारों का कुछ पता नहीं लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमाड़ा की लोहा मंडी में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज से लोग सकते में आ गए। बदमाशों ने युवक को तीन गोलियां मारीं। दो गोली सीने में तथा एक सिर में लगी। युवक वहीं गिर कर गया। आस-पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों में से से किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हत्या की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का मानना है कि मृतक आस-पास का ही रहने वाला है। उसकी शिनाख्त होते ही मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है।